पाक से आई सीमा हैदर ने इंस्टाग्राम पर 9 बार बदला यूजर नेम

सीमा हैदर के सोशल मीडिया अकाउंट से सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. फरवरी 2022 में सीमा हैदर ने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था

सीमा हैदर सचिन सहित 16 लोगों को फॉलो करती थी

इसमें भारत की खबरों के लिए सीमा ने एएनआई को फॉलो कर रखा था.

बाकी फॉलोअर्स में ज्यादातर हिंदू धर्म से जु़ड़े इंस्टा अकाउंट थे

जिसमें सीमा बागेश्वर धाम और महादेव से जुड़े अकाउंट को फॉलो करती थी

सूत्रों के मुताबिक सीमा हैदर के पाकिस्तान नंबर वाले फोन का डाटा डिलीट किया गया था, जिसे एटीएस की टीमें रिट्रीव करने में लगी हुई हैं