कौन है ज़रीना हाशमी जिसको गूगल ने याद किया

भारत के अलीगढ़ में जन्मी एक प्रसिद्ध कलाकार जरीना हाशमी ने दुनिया भर में यात्रा की है

उनका जन्म 16 जुलाई 1937, अलीगढ़, ब्रिटिश राज मैं हुआ था

उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से गणितमें बीएस (ऑनर्स) डिग्री (1958) से शिक्षा प्राप्त की

उन्होंने नारीवादी कला पत्रिका हेरेसीज़ के संपादकीय बोर्ड में भी कार्य किया और उन्होंने “तीसरी दुनिया की महिला” अंक में योगदान दिया

लॉस एंजिल्स में हैमर संग्रहालय ने 2012 में जरीना के काम का पहला बड़ा आयोजन किया

इसके बाद यह प्रदर्शनी सोलोमन आर गुगेनहाइम संग्रहालय और चिकागो के कला संस्थान में भी दिखाई गई